PM Kisan Beneficiary Status – List Check e-KYC Online – 2023

Check PM Kisan Status – रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर से PM Kisan Beneficiary Status और PM Kisan Beneficiary List ऑनलाइन देखे |

अगर आपने PM Kisan Yojana के लिये आवेदन किया है और आपको किस्त (Installment) अभी तक प्राप्त नहीं हुई है | तो आप पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस (PM Kisan Status) ऑनलाइन देख सकते है | इससे आपको पता चलेगा की आपको क़िस्त प्राप्त हुई है या नहीं या फिर आपका आवेदन स्कीकर किया गया है या नहीं |

SchemePM Kisan Samman Nidhi Yojana
(पीएम किसान सम्मान निधि योजना)
ForFarmers
(किसान)
Benefitsप्रति वर्ष ६००० रु आर्थिक सहायता
Launched byGovernment of India
Managed byDepartment of Agriculture
& Farmers Welfare

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सभी किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये तक की रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। पीयूष गोयल द्वारा अंतरिम केंद्रीय बजट २०१९ में इस योजना की घोषणा की गई थी ।

Benefits of PM Kisan Yojana
पात्र किसानो का प्रति वर्ष रु. ६,००० की सहायता आधार
से जुड़े बैंक खाते में चार-चार माह की तीन किश्तों में उपलब्ध कराई जायेगी |

PM Kisan Latest 14th Installment

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) की 14वीं किस्त 27 जुलाई, 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई थी। योजना के तहत लगभग 8.5 करोड़ किसान लाभार्थियों को लगभग ₹17,000 करोड़ जारी किए गए।

PM Kisan 15th Installment Date

पीएम-किसान योजना पात्र किसानों को प्रति वर्ष ₹2,000 की तीन समान किस्तों में ₹6,000 की आय सहायता प्रदान करती है। किश्तें हर चार महीने में जारी की जाती हैं। तो अगली किश्त निचे दी गई तिथि पर आने की संभावना है।

15th Installment की तिथि (Date)
(अपेक्षित)
दिसंबर 2023

PM Kisan Beneficiary Status Check कैसे करे?

PM Kisan Beneficiary Status Check करने के लिये आपको पी एम किसान की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर आप पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस और पी एम किसान लिस्ट में अपना नाम ढूंढ सकते है |

अधिकृत वेबसाइट पर आने के बाद Farmers Corner में से Know Your Status इस वेबपेज पर आपको जाना है |

https://pmkisan.gov.in
Know your status

Go to the PM Kisan Homepage > Farmers Corner > Know Your Status

Page >> PM Kisan Beneficiary Status

Step 1 – जानकारी दर्ज करे (Enter Details) –

PM Kisan Status चेक करने के लिये अपना Registration Number दर्ज करे उसके बाद Captcha Code डाले और आखिर में Get OTP इस बटन पर क्लिक करे |

उसके बाद आपके eKYC रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आयेगा उसे दर्ज करे और Get Data बटन पर क्लिक करे |

PM Kisan Beneficiary Status

Note –

  • अगर आपको अपना PM Kisan योजना का Registration Number पता नहीं है तो Know your registration number पर क्लिक करके आप पता लगा सकते है |
  • मोबाइल और आधार कार्ड नंबर से आप पी एम किसान स्टेटस चेक नहीं कर सकते उसके लिए आपको Registration नंबर ही चाहिये और रजिस्ट्रेशन नंबर आप Mobile और Aadhaar Card Number से पता कर सकते है |

>> पी एम किसान Registration नंबर कैसे पता करे by Aaadhar, Mobile

Step 2 – PM Kisan Beneficiary Status देखे –

आखिर में आपके सामने किसान के आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी आ जायेगी | PM Kisan Samman Nidhi Status में आपको किसान की Personal Information, Eligibility Status और Latest Installments Details यह सब जानकारी मिलेगी |

Personal Information –

पर्सनल इनफार्मेशन में आपको किसान की निचे दर्शायी गयी जानकारी मिलेगी |

  • Registration No.
  • Name of Farmer
  • Address
  • Date of Registration
  • Guardian Name
  • Mobile No.

जो भी किसानो ने अपनी जानकारी गलती से गलत दर्ज कर दी थी ओ अब Update Your Details इस बटन पर क्लिक करके अपनी जानकारी अपडेट कर सकते है |

PM Kisan Personal Information

Eligibility Status –

Eligibility Status में आप ध्यान रखे की आपके तीनो स्टेटस हरे मार्क में हो | निचे दिये गये सभी पीएम किसान स्टेटस की जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी |

  • Land Seeding
  • e-KYC Status
  • Aadhaar Bank Account Seeding Status
PM Kisan Ekyc Status

>> पी एम किसान eKYC कैसे करे?

Latest Installment Details –

अभी तक किसान को जितनी भी किश्त (Installment) प्राप्त हुई होगी उन सभी की Payment Status की जानकारी यहाँ मिलेगी | आप मेनू में से अपने Installment (क़िस्त) को चुनकर उनकी जानकारी प्राप्त कर सकते है | यहा आपको क़िस्त यानि Installment Payment स्टेटस, तारीख और अन्य जानकारी मिल जायेगी |

PM Kisan Latest Installment


PM Kisan Beneficiary List कैसे चेक करे?

PM Kisan Beneficiary List ऑनलाइन देखने के लिये आपको पी एम किसान की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर आपक अपना नाम पी एम किसान योजना लिस्ट में ढूंढ सकते है |

अधिकृत वेबसाइट पर आने के बाद आपको Farmers Corner में से Beneficiary List इस वेबपेज पर जाना है |

https://pmkisan.gov.in
PM Kisan Beneficiary List

Go to the PM Kisan Homepage > Farmers Corner > Beneficiary List

Page >> PM Kisan Beneficiary List

Step 1 – क्षेत्र (इलाका) चुने –

PM Kisan Beneficiary List देखने के लिये आपको अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव (एरिया) दी गई सूचि में से चुनना है | बाद में Get Report बटन पर क्लिक करे |

PM Kisan Beneficiary List

Step 2 – PM Kisan Beneficiary List देखे –

उसके बाद आपके सामने लाभार्थी किसानो की सूचि आयेगी | इसमें आपको क्रम संख्या के अनुसार किसानो का नाम, लिंग यह जानकारी दिखेगी | इस लिस्ट में एक पेज पर केवल ५० किसानो की जानकारी दिखेगी यदि आपका नाम नहीं मिले तो निचे जाकर दूसरे और अन्य पेज पर अपना नाम ढूंढे |

View PM Kisan Beneficiary List


PM Kisan Installment Dates

Hon’able prime minister released the 14th installment of the PM Kisan scheme on 27th July 2023
INSTALLMENT
(किश्त)
DATE
(जारी होने की तिथि)
15th Installment की तिथि(अपेक्षित)
दिसंबर 2023
14th Installment की तिथि27 जुलाई 2023
13th Installment की तिथि27 फरवरी 2023
12th Installment की तिथि17 अक्टूबर 2022
11th Installment की तिथि1 जून 2022
10th Installment की तिथि1 जनवरी 2022
9th Installment की तिथि10 अगस्त 2021
8th Installment की तिथि14 मई 2021
7th Installment की तिथि25 दिसंबर 2020
6th Installment की तिथि9 अगस्त 2020
5th Installment की तिथि25 जून 2020
4th Installment की तिथि4 अप्रैल 2020
3rd Installment की तिथि1 नवंबर 2019
2nd Installment की तिथि2 मई 2019
1st Installment की तिथि24 फरवरी 2019

Visit Official Site
https://pmkisan.gov.in
error: