PM Kisan Online Refund – for Not Eligible Farmers

जिन भी किसानो को पी एम किसान योजना लाभ मिल रहा है लेकिन वे किसान इस योजना के लिये अपात्र है ऐसे किसानो जितनी भी राशि मिली है उसको लौटना होगा यानि Refund करना होगा आप इस राशि को ऑनलाइन रिफंड कर सकते है।

जो भी अपात्र किसान इस योजना का लाभ ले रहे उनको क़िस्त जितनी भी राशि उन्हें प्राप्त हुई है उसको Online Refund करना होगा ऐसा न करने पर उनपर कारवाई हो सकती है।

PM Kisan Yojana के लिए अपात्र

उच्च आर्थिक स्थिति वाले लाभार्थियों का वर्ग इस योजना के तहत लाभ के लिए पात्र नहीं होगा।

  • संस्थागत भूमि धारक – जैसे की स्कूल, सरकारी कार्यालय, चर्च और अन्य सरकारी संस्थान जैसे कानून प्रवर्तन टुकड़ियाँ।
  • किसान परिवार जो निचे दिये गये वर्ग में से एक या अधिक से संबंधित हैं:
    • कोई भी व्यक्ति जो अतीत और वर्तमान दोनों में संवैधानिक पदों पर थे या है।
    • लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभाओं, राज्य विधान परिषदों के पूर्व और वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के महापौर और जिला पंचायतों के अध्यक्ष पूर्व और वर्तमान मंत्री और राज्य मंत्री ऐसे व्यक्ति भी इस योजना के लिये अपात्र है।
    • केंद्र और राज्य सरकार में सभी सेवारत या सेवानिवृत अधिकारी और कर्मचारी इस योजना के लिए अपात्र है। (मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/ग्रुप डी कर्मचारियों को छोड़कर)
    • जिन भी लोगो को Rs १०,००० या फिर उससे अधिक रक्कम की मासिक पेंशन मिलती हो वे इस योजना के लिए अपात्र है। (मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/ग्रुप डी कर्मचारियों को छोड़कर)
    • जिन्होंने पिछले साल Income Tax भरा हो वे भी इस योजना के लिए अपात्र है।
    • डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट का काम करने वाले लोग भी इस योजना के लिये अपात्र है ।

अगर आप ऊपर दिये गए किसी भी वर्ग में आते हो और आपको पी एम किसान योजना का लाभ मिल रहा है तो आपको जो भी राशि प्राप्त हुई उसको आपको Online Refund करना होगा।

PM Kisan Online Refund करें

अब आप घर बैठे भी Online Refund कर सकते है उसके लिए आपको पी एम किसान की अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद Farmers Corner में से Online Refund इस ऑप्शन पर क्लिक करे।

Go to the PM Kisan Homepage > Farmers Corner > Online Refund

Page – https://pmkisan.gov.in/RefundOnline.aspx

Online Refund इस पेज पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला ऑप्शन उन लोगो के लिये है जिन्होंने पहलेसे ही ऑफलाइन माध्यम से रिफंड कर दिया है तो आपको पहला ऑप्शन चुनना है। अगर आपने अभी तक रिफंड नहीं किया है और आप पहली बार रिफंड करने वाले है तो दूसरा ऑप्शन चुने।

अपनी केटेगरी पहचानकर ऑप्शन चुने और Submit बटन पर क्लिक करे।

PM Kisan Online Refund

Online Refund में सर्च करने के लिए आपकी दो ऑप्शन दिए जायेंगे १) Aadhaar Card २) Mobile Number इनमे से कोई भी एक चुनकर संख्या दर्ज करे और Captcha Code डालकर Get Data इस बटन पर क्लिक करे।

Online Refund

इसके बाद किसान की जानकारी आपको मिल जायेगी और आपको ऑनलाइन रिफंड करने के लिए कई ऑप्शन दिये जायेंगे जो ऑप्शन आपक को ठीक लगे उसे चुनकर Online Refund करदे।

Leave a Comment

error: