PM Kisan Status Check – बिना OTP के Payment स्टेटस चेक करे

क्या आप पी एम किसान योजना की किस्त का स्टेटस चेक करना चाहते है मगर आपको मोबाइल पर OTP नहीं आ रहा और उसकी वजह से आप स्टेटस नहीं देख पर रहे तो कोई बात नहीं आप बिना OTP के भी Payment Status देख पायेंगे इस लेख में हम जानेंगे बिना ओ टी पि पी एम किसान योजना का स्टेटस देखने का एक नया तरीका।

PM Kisan Status Check Without OTP with Registration Number

यह तरीका इस्तेमाल करने के लिये आपको PM Kisan Registration Number पता होना जरुरी है। अगर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर पता है तो निचे दी गई सूचनाओ का पालन करके आप आसानी से बिना OTP पी एम किसान पेमेंट स्टेटस देख पायेंगे।

  • सबसे पहले आपको pfms.nic.in की अधिकृत पोर्टल पर जाना है।
  • अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद आपको Track DBT Details इस वेबपेज पर जाना है।
  • Category में से आपको PM Kisan इस योजना को चुनना है DBT Status में आपको Payment विकल्प चुनना है बादमे आपको Enter Application ID में आपको पी एम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके Word Verification करना है उसके बाद Search बटन पर क्लिक करे।
PM Kisan Status Check WIthout OTP

  • आखिर मी आपके सामने PM Kisan Payment Status की जानकारी आ जायेगी इस प्रक्रिया में आपको कोई भी OTP नहीं दर्ज करना होता है।
PM Kisan Payment Status

Leave a Comment

error: