Documents Required for PM Kisan Yojana

अगर आप पी एम किसान योजना के लिए पात्र है तो आप इसे योजना के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिये आपको कुछ जानकारी और दस्तावेज इस योजना के लिये आपके पास होनी जरुरी है।

SchemePM Kisan Samman Nidhi Yojana
(पीएम किसान सम्मान निधि योजना)
ForFarmers
(किसान)
Benefitsप्रति वर्ष ६००० रु आर्थिक सहायता
Launched byGovernment of India
Managed byDepartment of Agriculture
& Farmers Welfare

कोनसी जानकारी/दस्तावेज पी एम किसान योजना के लिए जरुरी है?

पात्र किसानो के निचे दी गई जानकारी और दस्तावेज इस पी एम किसान योजना के लिए जरुरी है।

  • Personal Details >>
    • Name, Age, Gender, and Category and More
  • Aadhaar Number (except farmers from Assam, Meghalaya, J&K)
  • Bank Account Number and IFSC Code
  • Mobile Number
  • Land Details
  • Ration Card
  • Land Ownership Document

उपर दी गयी जानकारी आपको इस योजना के तहत आपके पास होनी जरुरी है यह सब जानकारी अपने पास रखे और पी एम किसान योजना के लिए आप आवेदन कर पाएंगे।

पी एम किसान योजना के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन में आप घर बैठे PM Kisan की अधिकृत वेबसाइट पर आवेदन कर पायेंगे और ऑफलाइन में आपको अपने नजदीकी CSC पोर्टल पर जाकर वहा आवेदन करना होगा।

तुरंत इस योजना से जुड़े और वर्ष में प्रति २००० की तीन किस्तों में कुल ६००० का आर्थिक सहाय्य पाये इस राशि इस्तेमाल अपने खेती में इस्तेमाल करे।


F&Q

पी एम किसान योजना आवेदन के लिये जरुरी दस्तावेज कोणसे है?

नये किसान जो पी एम किसान योजना के लिये आवेदन करना चाहते है उन्हें आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नंबर, खसरा खतौनी नंबर (Land Registration Number), राशन कार्ड, बैंक अकाउंट यह सब दस्तावेज जरुरी है।

Leave a Comment

error: