Know your PM Kisan Registration Number by Aadhaar/Mobile

अगर आपको अपना PM Kisan योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर पता नहीं है, तो कोई बात नहीं वह आप आसानी से पता कर सकते ओ भी केवल मोबाइल नंबर और आधार संख्या का इस्तेमाल करके। पी एम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर के बिना आप पी एम किसान लाभार्थी स्थिति नहीं चेक कर सकते इसी लिये पी एम किसान Registration नंबर पता होना बेहद जरुरी है।

पी एम किसान योजना के अलावा आप पी एम किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिये भी आवेदन कर सकते है इस योजना के तहत आपको खेती करने के लिए बैंक से ऋण दिया जाता है।

PM Kisan Registration Number पता करे

पी एम किसान Registration Number पता करने के लिये आपको पी एम किसान की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर Farmers Corner में से Beneficiary Status इस पर्याय का चुनना है। उसके बाद आपको Know your Registration Number इस लिंक पर क्लिक करना है।

Go to PM Kisan Portal > Farmers Corner > Beneficiary Status > Know your registration no.

Page – Know Your Registration Number

रजिस्ट्रेशन नंबर खोजने के लिये आपको दो विकल्प दिये जायेंगे Mobile Number और Aadhaar Number इन दोनों में से कोई भी एक पर्याय चुने। उसके बाद Captcha कोड डालकर Get Mobile OTP इस बटन पर क्लिक करे, आपके मोबाइल पर जो OTP आया होगा उसे डालकर Get Details बटन पर क्लिक करे।

Know your PM kisan Registration Number

आखिर में आपके सामने Registration Number और किसान का नाम आ जायेगा। अपने नाम की जाँच करे और अपना पी. एम. किसान Registration Number लिख ले और अब आप इसका इस्तेमाल करके अपना PM Kisan Payment Status पता कर सकते है। जिससे आपको पता चलेगा आपको को योजना की किस्त प्राप्त होइ है या नहीं।

View PM Kisan Registration Number

4 thoughts on “Know your PM Kisan Registration Number by Aadhaar/Mobile”

  1. Sir My Addar no 566352******.My Registration no AS2507*****.My contak no 96782*****.pm kissan.my name Probin borah

    Reply

Leave a Comment

error: