PM Kisan Beneficiary Status – List Check by Aadhaar Card/Mobile Number

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना देश के उन लाखों किसानों के लिए आशा की किरण बनकर उभरी है, जहां कृषि न केवल एक व्यवसाय है बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। सरकार इस योजना के तहत पात्र किसानों को सीधे वित्तीय सहायता देती है, जिससे उन्हें कृषि जीवन की बाधाओं को दूर करने में सहायता मिलती है।

किसानों को यह जानने का अधिकार है कि उनके आवेदन की स्थिति क्या है और उन्हें पी एम किसान योजना की क़िस्त मिली है या नहीं। आज के युग में, आपके पीएम-किसान की स्थिति की जांच करना पहले से कहीं अधिक आसान है। इस ब्लॉग में, हम आपको दिखाएंगे कि आप अपने आधार और मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपने पीएम किसान की स्थिति कैसे जांच सकते हैं।

SchemePM Kisan Samman Nidhi Yojana
(पीएम किसान सम्मान निधि योजना)
ForFarmers
(किसान)
Benefitsप्रति वर्ष ६००० रु आर्थिक सहायता
Launched byGovernment of India
Managed byDepartment of Agriculture
& Farmers Welfare

पी एम किसान Beneficiary स्टेटस चेक by Aadhaar Card, Mobile

सबसे पहले ये जान लिजिये की आप पी एम किसान Beneficiary Status/List आपके आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से सीधा चेक नहीं कर सकते | PM Kisan Status/List देखने के लिये आपको PM Kisan Registration नंबर पता होना जरुरी है | बिना रजिस्ट्रेशन नंबर आप स्टेटस चेक नहीं कर सकते लेकिन रजिस्ट्रेशन नंबर पता करने के लिए आप अपना आधार और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते है | उसके लिए निचे दी गयी लिंक पर जाये |

>> पी एम किसान Registration नंबर पता करे Aadhaar/Mobile नंबर से

PM Kisan Status Beneficiary List कैसे चेक करे?

तो हम मन लेते है की आपने आधार/मोबाइल का इस्तेमाल करके अपना पी एम किसान Registration Number पता कर लिया है | अब आप निचे दी गयी स्टेप्स का इस्तेमाल करके अपना PM Kisan Status और Beneficiary List देख सकते है |

PM Kisan Beneficiary Status:

  • पीएम-किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं
  • Farmers Corner अनुभाग पर जाएं, फिर Know Your Status विकल्प चुनें।
  • अपना पीएम किसान Registration नंबर और Captcha दर्ज करें और फिर Get Data बटन पर क्लिक करें।
  • आपके पीएम-किसान की लाभार्थी स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। यह आपको सूचित करेगा कि आपका आवेदन स्वीकृत हुआ या नहीं और आपको लाभ मिला या नहीं।
PM Kisan Beneficiary Status

PM Kisan Beneficiary List:

  • पीएम-किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं
  • अब Farmers Corner पर जाएं और Beneficiary List विकल्प पर क्लिक करें।
  • दिए गए विकल्पों में से अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करके अपना स्थान चुनें।
  • एक बार जब आप अपना स्थान चुन लें, तो Get Report बटन पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट आपके चयनित क्षेत्र के लिए पीएम-किसान लाभार्थी सूची तैयार और प्रदर्शित करेगी। आप अपने गांव में लाभार्थियों के नाम पा सकते हैं।
PM Kisan Beneficiary List

पीएम-किसान लाभार्थी स्थिति की जांच करने में केवल कुछ क्लिक लगते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी। अपने खेतों में खेती करना जारी रखें, कृषि परंपराओं को संरक्षित रखें और पीएम-किसान योजना को अपने खेती के साहसिक कार्य में अपना निरंतर साथी बनने दें।

Leave a Comment

error: