PM Kisan Beneficiary Status, List Check by Aadhaar Card, Mobile Number

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना देश के उन लाखों किसानों के लिए आशा की किरण बनकर उभरी है, जहां कृषि न केवल एक व्यवसाय है बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। सरकार इस योजना के तहत पात्र किसानों को सीधे वित्तीय सहायता देती है, जिससे उन्हें कृषि जीवन की बाधाओं को दूर करने में सहायता मिलती है।

किसानों को यह जानने का अधिकार है कि उनके आवेदन की स्थिति क्या है और उन्हें पी एम किसान योजना की क़िस्त मिली है या नहीं। आज के युग में, आपके PM Kisan Status Check की जांच करना पहले से कहीं अधिक आसान है। इस ब्लॉग में, हम आपको दिखाएंगे कि आप अपने आधार और मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपने पीएम किसान की स्थिति कैसे जांच सकते हैं।

पी एम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर जाने16th Installment Date
Krishak Bandhu Status
(West Bengal Rs 10,000)
नमो शेतकरी योजना स्टेटस चेक
(महाराष्ट्र योजना रु १२,०००)
पी एम किसान क्रेडिट कार्ड योजना (लोन)नये किसान का रजिस्ट्रेशन
ई-केवायसी स्टेटस देखे – e-KYC करे
ऑनलाइन/ऑफलाइन
पी एम किसान हेल्पलाइन नंबर
नाम का करेक्शन करेऑनलाइन रिफंड
SchemePM Kisan Samman Nidhi Yojana
(पीएम किसान सम्मान निधि योजना)
ForFarmers
(किसान)
Benefitsप्रति वर्ष ६००० रु आर्थिक सहायता
(महाराष्ट्र राज्य के किसानो को मिलेंगे १२,००० रु
प्रति वर्ष नमो शेतकरी योजना के तहत)
Launched byGovernment of India
Managed byDepartment of Agriculture
& Farmers Welfare

किसानो को सलाह दी जाती है की वे पी एम किसान अपडेट के साथ अवगत रहें, किश्त जारी होने पर सूचनाएं प्राप्त करे निचे दिये गये व्हाट्सअप चैनल और टेलेग्राम ग्रुप जॉइन करे।

पी एम किसान Beneficiary स्टेटस चेक by Aadhaar Card, Mobile

सबसे पहले ये जान लिजिये की आप पी एम किसान Beneficiary Status/List आपके आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से चेक नहीं कर सकते। PM Kisan Status/List देखने के लिये आपको PM Kisan Registration नंबर पता होना जरुरी है। बिना रजिस्ट्रेशन नंबर आप स्टेटस चेक नहीं कर सकते लेकिन रजिस्ट्रेशन नंबर पता करने के लिए आप अपना आधार और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते है उसके लिए निचे दी गयी लिंक पर जाये।

>> पी एम किसान Registration नंबर पता करे Aadhaar/Mobile नंबर से

Know your Registration Number

PM Kisan Status Beneficiary/List चेक करे

तो हम मन लेते है की आपने आधार/मोबाइल का इस्तेमाल करके अपना पी एम किसान Registration Number पता कर लिया है। अब आप निचे दी गयी स्टेप्स का इस्तेमाल करके अपना PM Kisan Status और Beneficiary List देख सकते है।

PM Kisan Beneficiary Status:

  • पीएम-किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं
  • Farmers Corner अनुभाग पर जाएं, फिर Know Your Status विकल्प चुनें।
  • अपना पीएम किसान Registration नंबर और Captcha दर्ज करें और फिर Get Data बटन पर क्लिक करें।
  • आपके पीएम-किसान की लाभार्थी स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। यह आपको सूचित करेगा कि आपका आवेदन स्वीकृत हुआ या नहीं और आपको लाभ मिला या नहीं।
PM Kisan Beneficiary Status

PM Kisan Beneficiary List:

  • पीएम-किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं
  • अब Farmers Corner पर जाएं और Beneficiary List विकल्प पर क्लिक करें।
  • दिए गए विकल्पों में से अपना राज्यजिलाउप-जिलाब्लॉक और गांव का चयन करके अपना स्थान चुनें।
  • एक बार जब आप अपना स्थान चुन लें, तो Get Report बटन पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट आपके चयनित क्षेत्र के लिए पीएम-किसान लाभार्थी सूची तैयार और प्रदर्शित करेगी। आप अपने गांव में लाभार्थियों के नाम पा सकते हैं।
PM Kisan List

पीएम-किसान लाभार्थी स्थिति की जांच करने में केवल कुछ क्लिक लगते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी। अपने खेतों में खेती करना जारी रखें, कृषि परंपराओं को संरक्षित रखें और पीएम-किसान योजना को अपने खेती के साहसिक कार्य में अपना निरंतर साथी बनने दें।

5 thoughts on “PM Kisan Beneficiary Status, List Check by Aadhaar Card, Mobile Number”

  1. I am Priya Mohanty from Odisha Cuttack
    Salipur constituency
    Pikol panchayat I am not received the instalment after 10 th installment,I am a Poor and only earning member of my family ,
    I am already update my ekyc n others please realese the instalments in favaur of me
    I shall obelized

    Reply

Leave a Comment

error: