PM Kisan – Name Correction as per Aadhaar

अगर आपके PM Kisan Yojana आवेदन में आपका नाम गलत है तो आपका Aadhaar Authentication failed हो सकता है जिसके कारण आपको पी एम किसान योजना की किश्त आने में दिक्कत आ सकती है आपको ध्यान रखना है की पी एम किसान योजना में आपने जो नाम दर्ज किया है वह आपके आधार कार्ड के नाम से मिलता जुलता हो।

जिन किसानो ने अपना नाम गलत दर्ज कर दिया है वह चिंता ना करे आप ऑनलाइन Name करेक्शन करके अपना नाम ठीक कर सकते है।

PM Kisan Name Correction as per Aadhar करे

पी एम किसान में आपने जो गलत नाम दर्ज किया है उसे ठीक करने लिए आपको पी एम किसान की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर Farmers Corner में से Name Correction as per Aadhaar इस वेबपेज पर जाना है।

  • सबसे पहले आपको Correction Type में से Name Correction को चुनना है उसके बाद PM Kisan Registration Number और Captcha कोड डाले और आखिर में Search बटन पर क्लिक करे।

>> पी एम किसान Registration नंबर पता करे

PM Kisan Name Correction as per Aadhaar

  • Search पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Farmer Registration Details आयेगी इसमें किसान की सभी जानकारी दिखेगी और आपका गलत नाम भी दर्शाया जायेगा सभी जानकारी जाँच करे और टिक करके I Agree बटन पर क्लिक करे।

  • आखिर में आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उसे दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करे और अपने नाम का करेक्शन करले।

Name Correction as per Aadhaar

1 thought on “PM Kisan – Name Correction as per Aadhaar”

Leave a Comment

error: